आज जारी होगा पहली सामुद्रिक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर

साउथ स्टार राना दग्गुबाती और तापसी पन्नू अभिनीत हिंदी-तेलुगु फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर बुधवार को जारी होगा। संकल्प रेड्डी निर्देशित फिल्म 1971 के युद्ध के दौरान भारत के पूर्वी समुद्र तट से दूर पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाजी के रहस्यमय तरीके से डूबने की कहानी है।

preview_731

फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट कर कहा ‘सामुद्रिक युद्ध पर आधारित भारत की पहली फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर कल जारी होगा।’

फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी किताब ‘ब्लू फिश’ पर भी आधारित है। कहानी भारतीय पनडुब्बी ‘एस21’ के कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम के 18 दिनों तक पानी के अंदर रहने के बारे में है।

जहां राना नौसेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, वहीं तापसी शरणार्थी के रूप में दिखाई देंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com