इस पंप पर चंदौली के सकलडीहा निवासी शिवकुमार श्रीवास्तव कैशियर के रूप में काम करता है। शुक्रवार की शाम कैशियर के अलावा दो अन्य पंपकर्मी मौजूद थे। इसी दौरान देर शाम साढ़े सात बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश तेल भराने पहुंचे।
पंप पर सुनसान देखकर बदमाश काउंटर पर पहुंचे और हिसाब करने के बहाने कैशियर के केबिन में घुस गए। बदमाशों ने कैशियर शिवकुमार श्रीवास्तव के कनपटी पर तमंचा सटाकर उसके पास से एक लाख आठ हजार रुपये और जिस कंप्यूटर के सीसीटीवी कैमरा जुड़ा कंप्यूटर लूट ले गए।
घटना के दौरान अन्य पंप कर्मी भाग खड़े हुए। कैशियर ने इसकी सूचना पंप मालिक और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। कुछ ही देर में वहां डायल 100 की गाड़ी और प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर सारनाथ सिंह पहुंच गए। घटना के संबंध में कैशियर ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना से पंद्रह मिनट पहले ही पुलिस की गाड़ी पंप की तरफ से गश्त करते हुए गुजरी थी, ऐसे में यह घटना संदेहास्पद लग रही है। एसपी सिटी शकील अहमद खां का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पंप का हिसाब भी मिलाया जा रहा है।