अलीगढ़ शराब कांड में शुक्रवार सुबह पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी व कालिया के साथी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों, वांछितो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत मडराक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के ईनामी, वाछिंत अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय नेम सिंह निवासी गालिवपुर थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर हाल पता म.नं. बी 12 न्यू कॉलोनी थाना एनआईटी फरीदाबाद (हरियाणा) को रोड़वेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अलीगढ़ पुलिस ने अभियुक्त के बयान व निशांदेही के आधार पर थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गालिवपुर उसके मसकन भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने वाली साम्रगी व उपकरण बरामद किये है। अलीगढ़। पुलिस पूछताछ में अनिल कुमार ने शराब प्रकरण में पूर्व मे गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से अपना संबंध स्वीकार किया है। लगभग 12 वर्ष से अवैध शराब के धंधो में लिप्त रहा है।
गुडगांव की फैक्ट्री से लाता था माल
अलीगढ़। अनिल कुमार पूर्व में गुड़गांव में पकड़ी गयी अवैध शराब फैक्ट्री से अवैध, अपमिश्रित शराब लाकर पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के ठेकों पर शराब सप्लाई करता था।
यह हुआ बरामद
-45 पव्वा अपमिश्रित शराब, दफ कोड-284, गुड़ ईवनिंग लेवल-270, मिस इंडिया लेवल-195, ढक्कन लाल रंग गुड़ ईवनिंग-120, ढक्कन हरा रंग मिस इंडिया-38, खाली पव्वे-170, 20 लीटर अपमिश्रित शराब, पव्वा सील करने वाली सिलिंग मशीन, डायरी व गुड़गांव स्थित अवैध शराब फैक्ट्री के एग्रीमेंट के कागजात आदि।
अब तक इन इनामियों की हो चुकी गिरफ्तारी
-एक लाख का इनामी- ऋषि शर्मा,
-50 हजार का इनामी-विपिन यादव
-25 हजार के इनामी-नीरज चौधरी
-25 हजार का ईनामी- मुनीश शर्मा
-25 हजार का ईनामी-मदन गोपाल उर्फ कालिया
-25 हजार का ईनामी-रामनिवास उर्फ राज
-25 हजार का ईनामी अनिल कुमार
15 हजार का इनामी- रविन्द्र यादव
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अलीगढ़ शराब कांड में लगभग सभी गिरफ्तारिया पूर्ण हो चुकी है। अब पुलिस का फोकस चार्जशीट दाखिल कर आरोपियो को कडी सजा दिलाने पर है।