कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अलीगढ़ में रैली कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि पीएम ने पूरे देश को हाथों में झाड़ू पकड़ा दी है। मैं उनसे पूछना चाहूंगा क्या देश साफ हो गया है।
स्वच्छ भारत अभियान से भारत कहां पहुंच गया मोदी बताएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन बीजेपी को जीतने नहीं देगा। इस बार जनता सारा हिसाब पूरा करेगी।
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को उन्हें ट्रंप का नाम देते हुए कहा कि भारत को ढाई साल पहले ही मोदी के रूप में डोनाल्ड ट्रंप मिल गया था।
खुर्जा में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक ग्राउंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने नोटबंदी का मामला उठाया और कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को केंद्र के इस कदम के कारण नुकसान झेलना पड़ा।