अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह आज पहली बार लखनऊ में

Image result for amit shah image"

 

अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पहली बार राजधानी में होंगे। वैसे तो वह गृहमंत्री के रूप में राजधानी में चल रही ‘पुलिस साइंस कांग्रेस’ में हिस्सा लेने आ रहे हैं।

पर, तात्कालिक परिस्थितियों को देखते हुए उनका राजधानी का यह संक्षिप्त दौरा न सिर्फ महत्वपूर्ण बल्कि लोगों की जिज्ञासा का केंद्र भी बन गया है। भाजपा नेता शाह का हवाई अड्डे पर स्वागत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, शाह अपराह्न 3  बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के अन्य कई पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्री उनकी अगवानी करेंगे।

हवाई अड्डे से वह कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे और वहां से लौटकर हवाई अड्डे जाकर दिल्ली वापस लौट जाएंगे। अभी तक उनका पार्टी मुख्यालय जाने या किसी और कोई बैठक करने का कार्यक्रम नहीं है। पर, माना जा रहा है कि लगभग चार घंटे के राजधानी प्रवास के दौरान उनकी अयोध्या मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कुछ न कुछ गुफ्तगू जरूर होगी।

यह है वजह

दरअसल, शाह अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय के बहुप्रतीक्ष्ति फैसले के बाद और 6 दिसंबर की उस तारीख से पहले आ रहे हैं जिस तारीख को अयोध्या का विवादित ढांचा गिरा था।

यही नहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लखनऊ में पिछले दिनों हुई बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की घोषणा की जा चुकी है।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो दिन पहले अयोध्या मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख लोगों से बातचीत हुई है। मतलब, अयोध्या मामले पर इस समय सरगर्मियों का केंद्र लखनऊ है।

माना जा रहा है कि इन सब परिस्थितियों को देखते हुए चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान भी शाह  इन मुद्दों पर कुछ न कुछ फीडबैक जरूर लेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com