अमेरिका ने मिस्र और जॉर्डन में संभावित आतंकवादी हमले के मद्देनजर इन देशों की यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है। अमेरिका के विदेश विभाग ने शुक्रवार को अमेरिकी नागरिकों को चेताते हुए कहा कि इन देशों में यात्रा करना जोखिम भरा है इसलिए यहां की यात्रा करने से बचें।
मिस्र में अमेरिका के राजनयिक मिशन ने अपने स्टाफ को वेस्टर्न डेजर्ट और सिनाई प्रायद्वीप की यात्रा करने से बचने पर रोक लगा दी है।
अमेरिकी राजनयिकों को सिर्फ सिनाई प्रायद्वीप से सटे शर्म अल-शेख बीच रिसॉर्ट की ही यात्रा कर सकते हैं।
अमेरिका की ओर से जारी यात्रा चेतावनी के मुताबिक, “मिस्र सरकार ने प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे शर्म अल-शेख में, कई मंदिरों आदि पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है।”
बयान के मुताबकि, “अमेरिकी राजनयिकों को सिर्फ इन्हीं क्षेत्रों में यात्रा करने की अनुमति है। हालांकि, आतंकवादी हमले देश में कहीं भी हो सकते हैं।”
अमेरिका ने अपनी नागरिकों और स्टाफ को जॉर्डन की यात्रा को लेकर भी चेतावनी जारी की। क्योंकि यहां आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सक्रिय है।