अमेरिका में भारतीय इंजीनियर के हत्यारे पर ‘हेट क्राइम’ का आरोप तय

अमेरिका के कैंसस के एक बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मार कर हत्या करने और दो अन्य को जख्मी करने के मुख्य आरोपी एडम प्यूरिंटन को हेट क्राइम और हथियार रखने को लेकर आरोपित किया गया है.फेडरल ग्रैंड जूरी ने कैन्सस में ऑलथे के 51 वर्षीय प्यूरिंटन को कल आरोपित किया. उस पर 22 फरवरी को शहर के एक बार में गोलीबारी करने का आरोप है.न्याय विभाग ने प्यूरिंटन पर गोलीबारी करने तथा नस्ल, रंग, धर्म और देश के आधार पर कुचिभोटला की हत्या करने तथा एक अन्य भारतीय अलोक मदासानी की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है.

हत्यारे ने कहा था ‘दफा हो जाओ मेरे देश से’

चश्मदीदों ने कहा कि प्यूरिंटन पहले दो भारतीयों पर चिल्लाया कि उसके देश से निकल जाओ और फिर उनपर हमला कर दिया.फरवरी में हुई इस घटना में 24 वर्षीय अमेरिकी इयान ग्रिलॉट कुचिभोटला को बचाने की कोशिश में जख्मी हो गया था.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्यूरिंटन को अधिकतम मौत या उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. न्याय विभाग अगली तारीख पर यह तय करेगा कि क्या इस ममाले में मौत की सजा मांगनी चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com