नई दिल्ली : अमेरिका में रह रहे करीब 3 लाख भारतीय मूल के नागरिकों की मुसीबत इस वक्त बेहद ज्यादा बढ़ीं हुई है। ट्रंप सरकार के नए नियम के मुताबिक, अमेरिका में रहे इन भारतीयों के पास पूरे दस्तावेज ना होने के कारण वापस उनके मुल्क भेजा जा सकता है।

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलेंड सिक्योरिटी (DHS) ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जिनके पास नियम व शर्तों के मुताबिक, जिनके पास अमेरिका का आव्रजन वीजा और पूरे दस्तावेज नहीं है उन्हें मुल्क में रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
वहीं, ऐसे लोगों को भी अमेरिकी वीजा ना देने की बात कहीं जा रही है जिन पर अपराधिक आरोप हैं।