अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी बैन किया मुस्लिम देशों पर ट्रैवल

Airportअमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी मुस्लिम बहुल छह देशों से ब्रिटेन आने वाली उड़ानों में यात्रियों को लैपटॉप और टैबलेट अपने साथ लेकर यात्रा करने पर रोक लगा दी है.

ब्रिटिश सरकार का कहना है कि ऐसा हवाई सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. इस कदम का 6 ब्रिटिश और 8 विदेशी एयरलाइंस पर असर पड़ेगा. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह ट्रैवल बैन स्थाई रूप से लगाया जा रहा है या बाद में इसमें कोई परिवर्तन किया जा सकता है.

सरकार के फैसले के मुताबिक तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब की उड़ानों पर यह बैन लागू होगा. इसके तहत उड़ानों में लैपटॉप, टैबलेट, डीवीडी प्लेयर और एक निश्चित आकार के मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

इससे पहले, अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भी 8 मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे विमानों में यात्रियों के ऊपर ट्रैवल संबंधी नई पाबंदियां लगा दी थीं. मिस्र, जॉर्डन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात से आ रहे विमानों में यात्री लैपटॉप, आईपैड, कैमरा और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ला सकेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com