मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज सुबह अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में ढाई घंटे चली समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी मिलने पर कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री ने डीपीआरओ को निलम्बित करने का निर्देश दे दिया, जबकि डीआईओएस और डीएसओ को चेतावनी जारी की। अच्छा काम मिलने पर कईयों की पीठ भी थपथपाई। डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह लापरवाही के आरोप में सस्पेंड हुए। खेलकूद एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री चेतन चौहान व सभी विधायकों ने की थी डीपीआरओ की शिकायत।
योगी बुलंदशहर के लिये रवाना, सपाइयों को थाने में बैठाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर में हेलीकाप्टर से बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक यहां से योगी जिला अस्पताल, नजीमपुरा भूड़ की मलिन बस्ती, कोतवाली देहात थाना और गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।