अभी-अभी: सीएम योगी पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से करेंगे मुलाकात…

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. योगी आदित्यनाथ अंतर्राज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे हैं. वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. इससे पहले उनकी मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से होगी. बैठक में योगी और शाह के बीच यूपी की नौकरशाही के तीन बेहद अहम पदों मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति के बाबत चर्चा होगी

yogi big pic

केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस विषय पर चर्चा इस मीटिंग के एजेंडे में शामिल होने की प्रबल संभावना है. मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने पर खास जोर दे रहे हैं. समझा जा रहा है कि गृहमंत्री के साथ बैठक में वो इस मसले पर चर्चा करेंगे. सरकार बनने के बाद योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी, अन्नपूर्णा भोजनालय और पशुधन आरोग्य योजनाओं का ऐलान किया है.

दोनों नेता इन योजनाओं के प्रभावी अमल के उपायों पर भी बातचीत कर सकते हैं. मीटिंग के दौरान यूपी में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई और एंटी-रोमियो स्क्वॉड का मुद्दा भी उठ सकता है. अंतर्राज्यीय परिषद की बैठक में राज्यपालों की भूमिका के अलावा केंद्र की योजनाओं को लागू करने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की उम्मीद है. इसके अलावा राज्यों को केंद्र से मिलने वाले पैसे को कैसे प्रभावी तौर पर खर्च किया जाए, इस बात पर भी विचार किया जाएगा. इंटर-स्टेट काउंसिल की 11वीं स्थायी समिति की मीटिंग 12 सालों बाद हो रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com