अभी-अभी: सीएम योगी ने किया वादा, कहा-गंगा सफाई को हर कदम उठाएगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार गंगा नदी के निर्मलीकरण, अविरलता और संरक्षण के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।Aditya (1)
 
नमामि गंगे परियोजना की सफलता के लिए गंगा की सहायक नदियों की सफाई भी जरूरी है। प्रदेश की पूरी मशीनरी को इसके लिए युद्धस्तर पर काम करना होगा।वे शनिवार को शास्त्री भवन में गंगा सफाई और प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट परियोजना को नमामि गंगे परियोजना से संबद्ध करने का प्रयास होना चाहिए था। साथ ही 2019 में प्रयाग में होने वाले अर्द्धकुंभ को भी ध्यान में रखकर गंगा की सफाई और संरक्षण पर काम होना चाहिए।

इस तरह योजना कार्यान्वित करने की कोशिश

योगी ने गंगा नदी के किनारे के जिलों व ब्लॉकों के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के साथ एक बैठक कर गंगा की सफाई और संरक्षण के लिए अभियान भी चलाने की जरूरत बताई।

इस दौरान केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण सचिव  अमरजीत सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी भी दी।

केंद्रीय सचिव ने बताया कि कानपुर व उन्नाव जैसे स्थानों पर लगीं चमड़ा उद्योग इकाइयों से काफी प्रदूषण है। इनको एक क्लस्टर मानते हुए प्रदूषण नियंत्रण का प्रयास होना चाहिए।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से कानपुर तथा कन्नौज जनपदों में चल रही चमड़ा उद्योग इकाइयों को चरणबद्ध तरीके से शिफ्ट करने का फैसला लिया जा चुका है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com