अब शकूरपुर में बनेगा अटल स्मृति उपवन

लखनऊ [अजय श्रीवास्तव]। नगर निगम सदन से पांच करोड़ का बजट तो पहले ही पास हो गया था लेकिन अटल स्मृति उपवन के लिए रहीमाबाद में चयनित जमीन पसंद नहीं आई। अब नई जमीन तलाश की गई और जिलाधिकारी के पाले में गेंद चली गई है। दरअसल, सरोजनीनगर के शकूरपुर की जिस जमीन को अब पसंद किया गया है, वह मुख्य निर्वाचन कार्यालय के नाम दर्ज हो चुकी है, लेकिन जमीन नगर निगम की है। अब जमीन फिर से नगर निगम को दिए जाने के लिए नगर आयुक्त डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

इस जमीन का चयन महापौर ने इसलिए किया है क्योंकि उसका क्षेत्रफल भी ज्यादा है और वह बहुत अंदर भी नहीं है। पहले नगर निगम ने बिजनौर रोड पर रहीमाबाद की जमीन का चयन किया था, लेकिन वह कानपुर रोड से काफी अंदर थी और उसका क्षेत्रफल भी कम था। लंबे समय से जमीन चयन का मामला अटका था। इस उपवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रमुख कविताओं के साथ ही उनके संस्मरणों को प्रदर्शित किया जाएगा।

पुनग्रहित की गई थी जमीन

शकूरपुर की खसरा नंबर 413 की 1.432 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में ऊसर श्रेणी में दर्ज है और 1987 में नगर निगम की सीमा वृद्धि हुई थी। तब यह जमीन नगर निगम में शामिल हो गई थी। नगर निगम की जमीन का पुनग्रहरण करने के दौरान जिला प्रशासन ने नगर निगम से सहमति और असहमति का कोई पत्र नहीं लिया था। जमीन को जिला प्रशासन ने पुनग्रहरण करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का आवासीय व अनावासीय भवन के लिए दर्ज कर दी थी। अब नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जमीन का पुनग्रहरण आदेश निरस्त करने का आग्रह किया है। पत्र में नगर निगम कार्यकारिणी की तरफ से 31 अगस्त 2018 को अटल स्मृति उपवन बनाए जाने का निर्णय लिए जाने का भी जिक्र किया गया है।

क्‍या कहना है महापौर का ?

महापौर संयुक्ता भाटिया के मुताबिक, ‘रहीमाबाद की जमीन छोटी पड़ रही थी और वह मुख्यमार्ग से काफी दूर थी। इससे उपवन का औचित्य ही खत्म हो जाता। अब नई जमीन तलाशी गई है और वह नगर निगम को मिल जाएगी। जमीन मिलते ही वहां अटल स्मृति उपवन का काम चालू हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com