अब भारत से कौन सा सामान सबसे ज्यादा खरीद रहा है अमेरिका

पिछले एक साल में भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट में भारी बढ़ोतरी हुई है. 177 ऐसे आइटम हैं जिसके एक्सपोर्ट में 25 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. भारत को अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर का अच्छा फायदा मिल रहा है.

भारत से अमेरिका को Sea Food, मछली, प्याज, गेहूं, विनेगर जैसे आइटम के एक्सपोर्ट में 25 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी हुई है. इन सभी चीजों को मिलाकर इस सूची में 177 आइटम है जिसका खरीदार अमेरिका है.एक्सपर्ट्स बताते हैं कि वैसी चीजें जो अब तक अमेरिका चीन से इंपोर्ट करता था मसलन मोबाइल फोन, मोबाइल फोन पार्ट्स, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और सिरेमिक आइटम वो भी अब भारत से इंपोर्ट करने लगा है.अमेरिका को इन चीजों के एक्सपोर्ट में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2014-15 के बीच भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट 5 फीसदी के आसपास 4787.8 करोड़ US डॉलर था जो 2018-19 में बढ़कर 9 फीसदी 5240.7 करोड़ US डॉलर पर पहुंच गया.अमेरिका को एक्सपोर्ट बढ़ने का मुख्य कारण US और चीन में ट्रेड वॉर है. भारत से सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि चीन को भी एक्पोर्ट में बढ़ोतरी हुई है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com