अब पूर्वांचल की सब्जी भरेगी विदेशी उड़ान, सात अगस्त को आएंगे विशेषज्ञ

वाराणसी [रवि दुबे]। पूर्वांचल के किसानों व सब्जी विक्रेताओं के लिए राहत की खबर। अब उनकी उगाई सब्जी को विदेशी मार्केट मिल सकेगा। इस दिशा में पहल आगे बढऩे से पूर्वांलच में उत्पादित सब्जियां निर्यात हो सकेंगी। केंद्र व प्रदेश सरकार इसके लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारियों की टीम सात अगस्त को बनारस भेज रही है। टीम के सदस्य कई महत्वपूर्ण संस्थानों व स्थानों का निरीक्षण कर इस कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे। 

डीएम संग बैठक में करेंगे मंथन : बनारस आई टीम सुबह 10 बजे डीएम संग बैठक कर प्रमुख बिंदुओं पर मंथन करेगी। तत्पश्चात दो बजे विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करने निकलेगी। राजातालाब और कछवां में सब्जी उत्पादन की बेहतर संभावना को देखते हुए जरूरी मानकों को देखेगी। निर्यात के लिए रेल, वायु, सड़क को सुगम बनाने पर भी मंथन करेगी।

टीम में इन विभागों के अधिकारी : टीम में कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण यानी एपीईडीए के चेयरमैन, जीएम, एजीएम, कृषि विभाग के संयुक्त सचिव, रेलवे के अधिकारी, वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर, भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र व मंडी समिति के निदेशक, डीएम संग पांच से 10 किसान और निर्यातक मुख्य रूप से शामिल हैं।

इन स्थानों का करेगी निरीक्षण : सात अगस्त को आने वाली टीम के सदस्य एयरपोर्ट, कार्गो, फेसिलिटी सेंटर, पहडिय़ा मंडी, रामनगर नदी पत्तन, कार्गो सेंटर राजातालाब के साथ विभिन्न जगह सब्जी-फल उत्पादन केंद्र का दौरा करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com