अडाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश करने वाले लोगों के साथ-साथ ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को भी बड़ा झटका लगा है। फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक आज 10 बजकर 41 मिनट तक गौतम अडाणी को 3.2 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका था। उनकी संपत्ति अब घटकर 52.4 अरब डॉलर रह गई है। इस नुकसान के बाद अब वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 24वें नंबर पर आ गए हैं। बता दें सेबी के नियमों का पालन नहीं करने का मामला संसद तक पहुंचने और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस और सेबी अडाणी ग्रुप की कंपनियों की जांच की खबर आने के बाद दूसरे दिन भी ग्रुप के शेयर 5% तक गिरे।
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने पहले किया मालामाल, अब कर रहे कंगाल
- सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक अडाणी पोर्ट्स 1.66 फीसद गिरकर 662.50 रुपये पर आ गया था। पिछले एक साल में यह शेयर 298.00 रुपये से 901.00 रुपये तक पहुंचा था।
- अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। आज 2.72 फीसद टूटकर 1343 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले 52 हफ्तों में यह 152.10 रुपये से 1,717.20 तक सफर तय कर चुका है।
- अडाणी ग्रीन की भी हालत पतली है। अडाणी ग्रीन शेयर प्राइस 4.98 फीसद की गिरावट के साथ 930.35 रुपये पर आ गए हैं। बता दें पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों की खूब झोली भरने के बाद उसे खाली कर रहा है। इसका 52 हफ्तों का हाई 1,270.00 रुपये है और लो 29.10 रुपये।
- अडाणी ट्रांसमिशन में लोअर सर्किट लगा है। यह आज 5 फीसद गिरकर 919.65 रुपये पर आ गया है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम भाव 1,640.00 रुपये और न्यूनतम 141.00 रुपये है।
- अडाणी पावर भी 4.99 फीसद लुढ़क कर 97.05 रुपये पर आ गया है। बता दें पिछले एक साल में इस शेयर ने भी काफी उड़ान भरी है। पिछले 52 हफ्तों में यह 21.00 रुपये से 140.90 तक पहुंच गया था।
- अडाणी टोटल गैस यानी एटीजीएल भी 4.97 फीसद टूटने के बाद 812.50 रुपये पर है। एक साल में इस शेयर का न्यूनतम मूल्य 72.00 रुपये था और यह अधिकतम 1,650.00 रुपये तक जा चुका था।
सोमवार को भी अडाणी ग्रुप के शेयर्स में हुई थी भारी गिरावट
सोमवार को अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में 1% से 5% तक की गिरावट देखी गई। अडाणी गैस 5% , अडाणी पोर्ट 2%, अडाणी ग्रीन एनर्जी 3.63%, अडाणी एंटरप्राइजेज 1.26%, अडाणी ट्रांसमिशन 5% और अडाणी पावर 3.27% की गिरावट के साथ बंद हुए।
बता दें वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि मॉरीशस के उन तीन फंड के खातों को 2016 में फ्रीज कर दिया गया था, जिन्होंने अपना ज्यादातर पैसा अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश कर रखा है। उन्होंने कोई ब्योरा दिए बिना कहा, सेबी के प्रावधानों की अनुपालना के संदर्भ में अडाणी समूह की कुछ कंपनियों की जांच की जा रही है। मंत्री ने यह भी बताया कि डीआरआर भी इस समूह से जुड़ी कुछ इकाइयों की जांच कर रही है। चौधरी ने अडाणी समूह की उन कंपनियों का नाम नहीं बताया जो सेबी और डीआरआई की जांच के दायरे में हैं। बहरहाल, उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय अडाणी समूह की जांच नहीं कर रहा है।