पूर्व मध्य रेल ने जोन से देश के अलग अलग शहरों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के विस्तार से होली पर्व पर भी आने जाने वालों को सहूलियत होगी।
पटना, पाटलिपुत्र व आसपास के स्टेशनों से दूसरे शहरों के लिए सात जोड़ी ट्रेनों को विस्तार मिला है। वहीं, जोन के दूसरे स्टेशनों से आने जाने वाली कुल 18 जोड़ी ट्रेनों को विस्तार मिला है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों का दिन, समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार
पटना से होकर आने-जाने वाली ट्रेनें
ट्रेन विस्तार अवधि
08183 टाटा-दानापुर स्पेशल 29 जून
08184 दानापुर-टाटा स्पेशल 30 जून
08449 पुरी-पटना स्पेशल 28 जून
08450 पटना-पुरी स्पेशल 30 जून
05713 कटिहार-पटना स्पेशल 30 जून
05714 पटना-कटिहार स्पेशल 30 जून
05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल 30 जून
05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर स्पेशल 30 जून
02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र 30 जून
02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ पूजा स्पेशल 30 जून
08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल 30 जून
08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 29 जून
08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल 03 जुलाई
08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल 30 जून