अखंड ज्योति का संकल्प लेने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो होगा नुकसान

अगर आप भी इस चैत्र नवरात्र में अखंड ज्योति का संकल्प लेने का सोच रहे तो उससे पहले आपको एक बार यें खबर जरूर पढ़नी चाहिए। बिना जानकारी के अखंड ज्योति का संकल्प आपको महंगा पड़ सकता है। 
f_1489827352– शास्त्रों के अनुसार आपने जिस समय तक के लिए अखंड ज्योति का संकल्प लिया है, उससे पहले वह खंडित नहीं होनी चाहिए। ऐसा होना अशुभ माना जाता हैं। 

– पूरे नौ दिन जलने वाला यह अखंड ज्योति तेल या घी की कमी के कारण ना बुझे, इसके लिए किसी एक व्यक्ति को उसकी जिम्मेदारी देना सही रहेगा।

 कांच के गोले में रख सकते हैं अखंड ज्योति

– अखंड ज्योति को हवा से बचाने के लिए उसे कांच के गोले में रख सकते हैं।

– लगातार जलने के कारण बाती में कालिख जम जानें के कारण वह बुझने लगती हैं। ऐसी स्थिति में एक अतिरिक्त बाती को जलाकर दीए में रख दें और मुख्य बाती को उठाकर उस पर जमीं हुई कालिख को हटा दें।

– यदि संकल्प समय पूरा होने के बाद भी अखंड ज्योति जलकर रही हैं और दीपक में तेल मौजूद हैं तो उसे फूंक मारकर ना बुझाएं और जलते ही रहने दें। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com