अक्षर विहार पर फिर से चलेगी नौकायन, लगेगा एसटीपी

शहरवासियों को एक बार फिर से अक्षर विहार पार्क में नौका चलाने के सपने पूरे होंगे। इस पार्क को अमृत योजना, स्मार्ट सिटी और पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसका कायाकल्प हो रहा है। प्रोजेक्ट के तहत एक एसटीपी लगाई जा रही है। जिससे पानी को साफ किया जाएगा। लेजर लाइन इस झील में लगेगी। सभी प्रोजेक्ट का शिलान्यास शनिवार को होगा।

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि अक्षर विहार पार्क शहर का एक हाईटेक पार्क बनेगा। पार्क को आकर्षक बनाने के लिए डेवलपमेंट किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत झील के पानी को स्वच्छ रखने के लिए एसटीपी लगाई जानी है। इसके बाद यहां नौका विहार शुरू भी किया जाना है।

एक्सईएन संजय सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम के नये भवन के बाहर सड़क, पथ-वे, हरियाली का काम होना है। इसका शिलान्यास किया जाएगा।

खूबसूरत बनेगा घंटाघर, याद करेगा ताजा

शहर की नाक कहे जाने वाले कुतुबखाना घंटाघर अब स्मार्ट सिटी परियोजना से विकसित होने जा रहा है। घंटाघर की बिल्डिंग पर लगी घड़ी को चालू किया जाएगा। करीब एक करोड़ रुपये का काम स्वीकृत होने के साथ उसके टेंडर हो चुके हैं। मेयर ने बताया कि शहर की खास पहचान रखने वाला घंटाघर काफी समय से उपेक्षित है। घंटाघर का ढांचा जर्जर हालत में है। घड़ी खराब है। स्मार्ट सिटी के तहत यह दोनों काम तीन जुलाई से शुरू हो जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com