अंसारी बंधुओं के लिए बसपा ने इन सीटों से हटाए उम्मीदवार

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तीखे विरोध के बाद समाजवादी पार्टी से टिकट पाने में नाकाम पूर्वांचल के बाहुबली अंसारी बंधुओं  बसपा पार्टी से चुनाव लड़ना तय हो गया है।mukhtar-ansari_1485363914
 
 मुख्तार अंसारी का मऊ जिले के सदर सीट और सिबगतुल्लाह अंसारी का मुहम्मदाबाद सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ना तय है।
अंसारी बंधुओं के शामिल होने से पूर्वांचल की कई सीटों पर बसपा को लाभ मिल सकता है।
राजनीति के गलियारे में मंगलवार से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अंसारी बंधु बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।अब केवल घोषणा होना बाकी है। मुहम्मदाबाद विस क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार रहे विनोद राय ने कहा कि बहन मायावती ने उन्हें बुलाकर मुहम्मदाबाद की सीट छोड़ने को कहा है।
गाजीपुर की मुहम्मदाबाद और मऊ की सदर सीट अंसारी बंधुओं के खाते में जानी तय है।
बसपा के झंडा तले मुहम्मदाबाद से विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी और मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ेंगे। बताया कि उन्हें और मऊ सदर के उम्मीदवार मनोज राय को लखनऊ तलब किया गया था। लखनऊ पहुंचने पर उन्हें साफ बता दिया गया कि उनका टिकट कट चुका  है।
वह पार्टी में रह कर चुनाव अभियान में जुड़ कर आगे के लिए तैयारी करें।

अभी अंसारी बंधु कुछ और सीटों की मांग कर रहे हैं। जाहिर है कि अगर अंसारी बंधु बसपा में  पहले गए होते तो उन्हें इसका बेहतर लाभ मिला होता।
बसपा के कुछ कद्दावर नेताओं ने प्रारंभ में ही इन्हें जोड़ने की कोशिश की थी, तब अंसारी बंधुओं को सपा पर पूरा यकीन था। लेकिन सपा ने जब मऊ सदर की सीट से अल्ताफ अंसारी को टिकट दे दिया, तब अंसारी बंधुओं के कान खड़े हो गए और मुहम्मदाबाद की सीट भी हाथ से न चली जाए इसका खतरा न मोल लेकर उन्होंने विकल्प की तलाश शुरू कर दी।
सपा से हाल ही में गए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी तथा जोनल कोआर्डिनेटर मुनकाद अली की पैरवी काम आई और बात लगभग बन गई है। अब बसपा में इनकी इंट्री की औपचारिक घोषणा भर शेष है। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com