बीसीसीआई और लोढ़ा समिति के टकराव के बीच आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजी ने अपने सभी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। मुंबई और बेंगलुरु की टीमों ने सबसे ज्यादा 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब ने 19 जबकि हैदराबाद ने 17 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है। जानिए किस टीम ने किस-किस खिलाड़ी के साश करार जारी रखा है:
नीलामी के लिए बची राशि- 19.1 करोड़ रुपएरिटेन किए गए खिलाड़ी: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, स्टीव स्मिथ, फाफ डू प्लेसी, मिचेल मार्श, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, इश्वर पांडे, एडम ज़म्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चाहर और उस्मान खवाज़ा
नीलामी के लिए बची राशि- 14.35 करोड़ रुपएरिटेन किए गए खिलाड़ी: सुरेश रैना (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फॉकनर, ब्रेंडन मैकलम, आरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, एंड्रू टाई, इशान किशन, प्रदीप सांगवान, शिविल कौशिक, शादाब जकाती और जयदेव शाह
नीलामी के लिए बची राशि- 20.9 करोड़ रुपएरिटेन किए गए खिलाड़ी: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, युवराज सिंह, भुवनेश्वर कुमार, बरिंदर सरन, नमन ओझा, दीपक हूडा, मोइजेज हेनरिक्स, रिकी भुई, मुस्ताफिजुर रहमान, केन विलियमसन, सिद्दार्थ कॉल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, बेन कटिंग, अभिमन्यु मिथुन और विजय शंकर
नीलामी के लिए बची राशि- 12.82 करोड़ रुपएरिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिल्न, सरफ़राज़ खान, श्रीनाथ अरविन्द, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुएल बद्री, ट्रैविस हेड, सचिन बेबी, इकबाल अब्दुल्लाह, तबरेज़ शम्सी, आवेश खान और केएल राहुल