हाईजैक या क्रैश? साइबेरिया में रूसी विमान लापता, कम से कम 13 लोग हैं सवार

रूस के एक यात्री विमान के लापता होने की खबर आ रही है। इस विमान में कम से कम 13 लोग सवार थे। स्थानीय समाचार एजेंसियों ने उड्डयन सूत्रों के हवाले से बताया कि रूस का एक एएन-28 यात्री विमान, जिसमें कम से कम 13 लोग सवार थे, शुक्रवार को टॉम्स्क के साइबेरियाई क्षेत्र में एक उड़ान के दौरान लापता हो गया।

इंटरफैक्स और टीएएसएस समाचार एजेंसियों ने कहा कि विमान में 13 लोग थे जबकि आरआईए नोवोस्ती एजेंसी ने कहा कि 17 लोग थे।

इससे पहले इसी महीने छह जुलाई को एक रुसी विमान का संपर्क टूट गया था। उस विमान में 29 लोग सवार थे।  विमान संख्या An-26 रूस के पेत्रोपावलोस से पलाना की ओर जा रहा था, जब उससे संपर्क टूट गया। रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क तब टूटा जब वह लैंड करने वाला था। स्थानीय परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, यह विमान रडार से भी ओझल हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com