हर घर जल मिशन योजना के तहत दो महीने में 50 लाख कनेक्शन दें : सीएम योगी

राज्य सरकार हर घर मिशन योजना में दो माह में 50 लाख कनेक्शन देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत संचालित ‘हर घर जल’ योजना की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत चल रहे कामों को समय से पूरा कर जनता को लाभ दिया जाए। साथ ही प्रगति रिपोर्ट समय से अपलोड कर थर्ड पार्टी ऑडिट भी कराएं। इस योजना में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का काम जल्द पूरा करते हुए कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए। पाइप की क्वालिटी पर कोई समझौता न किया जाए। मुख्य सचिव स्तर पर इस योजना की साप्ताहिक समीक्षा की जाए।

प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति अनुराग श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को 12 मार्च के बाद निर्माण संबंधी लक्ष्यों की जानकारी दी। बताया कि 38 हजार नए गांवों की डीपीआर बनाना, बुंदेलखंड व विन्ध्य क्षेत्रों के कामों की प्रगति, जल निगम द्वारा रेट्रो फिटिंग, निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को पूरा कराना शामिल है। मुख्यमंत्री को नए काम शुरू करने के विभिन्न चरणों की जानकारी दी गई। बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र पैकेजों के तहत आने वाले जिलों की प्रगति के विषय में भी जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री को इम्प्लीमेन्टेशन सपोर्ट एजेन्सी (आईएसए) के बारे बताया कराया गया कि राज्य स्तर पर 165 एजेंसी को सूचीबद्ध कर जिला आवंटन की कार्यवाही की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘कैच द रेन’ थीम के अन्तर्गत 22 मार्च से जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है। बैठक में जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति अखंड प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com