हजारों ने ली मतदान करने की शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को शिक्षक, छात्र, कर्मचारी और स्वयं सेवी संगठनों से जुड़े हजारों लोगों ने एक साथ मतदान के लिए शपथ लिया। टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में मेले जैसा उत्सव रहा। इस उत्सव में जिले के 77 कालेजों छात्र, शिक्षक और कर्मचारी शामिल थे।thousands-took-oath-to-vote_1485373479
 
सांसस्कृतिक कार्यक्रम और विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई। छात्र छात्राओं के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सिलाई-कढ़ाई में सुजाता ने पहला स्थान हासिल किया।

जबकि शबिस्ता ने दूसरा व बीनू, मधु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नाखून पॉलिश में अभिलाषा मौर्य, चारू श्रीवास्तव, श्रद्धा शर्मा ने बाजी मारी। जबकि  टैटू में दीक्षा श्रीवास्तव, अनुज सोनकर, अजितेश कुमार, कलश ने सफलता हासिल की।

 सजावट में टीडी पीजी कालेज, कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग, बीडी इंटरमीडिए कालेज का दबदबा रहा।  पोस्टर-पेंटिंग में शैलेन्द्र कुमार शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, रामविलास विपिन कुमार, दुर्गेश कुमार, फैन्सी ड्रेस में टीडी कालेज एवं डायट, मो.हसन, शिया कालेज, नृत्य में मुक्तेश्वर प्रसाद,  शिया कालेज के छात्रों का दबदबा

रहा। रंगोली प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पीजी कालेज सुजानगंज, राज डिग्री कालेज की छात्राओं ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।  मेंहदी में वैश्वनी द्विवेदी, तंजीम फात्मा, राजिया बानो ने बाजी मारी। स्लोगन में विक्त्रस्म सिंह, राहुल पाल अंतिमा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस मौके पर 21 जनवरी 2017 को

पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी और एसपी अतुल सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को शपथ ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि किसी भी

प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ इस अवसर पर पांच युवा मतदाता को वोटर कार्ड भी दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले भर से आये प्रतिभागियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशंसा किया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com