दिवंगत सैनिक का शव घर पहुंचने की परिजन राह देख रहे हैं। समर्थकों संग पहुंचे विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया। मानिकपुर के कुशाहिलबाजार निवासी अमित यादव (28) सेना में सैनिक थे। असम के सिलीगुड़ी में उनकी तैनाती थी। पंचायत चुनाव के दौरान छुट्टी पर गांव आए और सात जून को उनका वरीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसके बाद वह ड्यूटी पर गए तो उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। इस दौरान तबीयत खराब होने पर साथ के सिपाही मिलेट्री हास्पिटल ले गए। रविवार भोर में उनका निधन हो गया। इसकी सूचना घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर सैनिक का शव असम से रवाना हुआ है जो मंगलवार दोपहर तक घर पहुंचने की संभावना है। परिजन सैनिक के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरी तरफ बाबागंज विधायक विनोद सरोज दिवंगत सैनिक के घर पहुंच परिजनों से संवेदना जताई। उनके साथ संतोष सिंह, अबूजैद गुड्डू, विनोद पटेल, अजय देव आदि मौजूद रहे। सैनिक का छोटा भाई अंकित, तीन बहनें और मां जया देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है।