सूचनाएं देने वाले होंगे पुरस्कृत, लापरवाह बर्खास्त

लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे चौकीदारों में दम भरने के लिए बुधवार को पुलिस लाइंस में बैठक हुई। एसपी ग्रामीण ज्ञान प्रकाश की पहल पर हुई बैठक में आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि बेहतर काम करने वाले चौकीदारों को पुरस्कृत और लापरवाहों पर कार्रवाई की जाएगी। गांव में होने वाली हर गतिविधियों की सूचनाएं चौकीदार दें और सबसे ज्यादा सूचनाएं देने वालों को चुनाव बाद पांच हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को भी पांच चौकीदारों को बेहतर काम के लिए पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन अफसरों ने किया।honour_1484768825
 
डीएम संध्या तिवारी ने चौकीदारों को बेहतर काम करने की सलाह देते हुए चेतावनी भी दिया कि यदि किसी गांव में कोई अप्रिय घटना हुई तो उस गांव के चौकीदार पर कार्रवाई कर दी जाएगी। एसएसपी रामलाल वर्मा ने चौकीदारों को उनके कर्तव्य याद दिलाए। बताया कि गांव में हर गतिविधि की सूचना उन्हें देनी होती है। ताकि समय रहते पुलिस सक्रिय हो सके। उन्होंने बताया कि गांव में रुपये बांटने, मारपीट, असलहा या कोई भी ऐसी गतिविधि जिससे समाज को खतरा हो सकता है उसकी सूचना चौकीदार दें। गांव में हर शख्स की जानकारी उन्हें होनी चाहिए। गांव में क्या चल रहा है इसकी समय रहते सूचना देंगे तो शांतिपूर्ण चुनाव होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस के आंख और कान की तरह काम करते हैं। एसपी ग्रामीण ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने सभी चौकीदारों को सूचनाएं देने का संकल्प दिलाते हुए कहा है कि हर आवश्यकता का ख्याल रखा जाएगा मगर आप सहयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी ड्यूटी लगे उसका निर्वहन करें और इसका जो भी भुगतान होगा वह सीधे खाते में भेज दिया जाएगा। 

लुटेरे और हत्यारे को पकड़ने वाले पुरस्कृत
आईजी मोहित अग्रवाल ने लुटेरे और हत्यारों को पकड़ाने में पुलिस की मदद करने वाले चौकीदारों को पुरस्कृत किया गया। आईजी ने खजनी के त्रिवेदी, बेलघाट के बाबूलाल, कैंपियरगंज जीतन, सहजनवां के भगवान उपाध्याय, पिपराइच के गयासुद्दीन को पुरस्कृत किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com