दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के चचेरे भाई और बिहार में सुपौल जिले के छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज बबलू (BJP MLA Neeraj Bablu) को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक (BJP MLA) को बुधवार की शाम को ही हार्ट अटैक आया था जिसके बाद आनन-फ़ानन में देर रात उन्हें पटना लाया गया. परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
बता दें कि बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में काफी मुखरता से आवाज उठाई थी. उन्होंने कई बार सीएम नीतीश से व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी. वे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई भी गए थे.
अटैक, पटना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
बीजेपी विधायक नीरज बबलू BJP MLAने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में काफी मुखरता से आवाज उठाई थी. उन्होंने कई बार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.