सुलतानपुर : तहसील के बरुआ उत्तरी गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग चार घर जले

Image result for short circuit

सुलतानपुर : तहसील के बरुआ उत्तरी गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार घर राख हो गए। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बावजूद हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घर में मौजूद लोग बाल -बाल बच गए। गृहस्थी के सामान आग की भेंट चढ़ जाने की वजह से परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। मौके पर पहुंच कर लेखपाल ने क्षति का आंकलन किया है।

चांदा कोतवाली क्षेत्र का यह गांव गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है। इस गांव को किदीपुर उपकेन्द्र से बिजली की आपूर्ति की जाती है। इन घरों में विद्युत कनेक्शन भी है। बीती देर रात करीब 10 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग ने राम मूर्ति निषाद, धर्मराज निषाद, रोहित निषाद, रोहिण निषाद के घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर मे मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हल्ला गुहार पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com