सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या से पूछा-अपनी संपत्ति का सही ब्यौरा देंगे या नहीं ?

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को किंगफिशर एयरलाइंस के मुखिया विजय माल्या से पूछा है कि क्या वो अपनी संपत्ति की सही जानकारी देंगे या नहीं। सुप्रीम कोर्ट विजय मालया के खिलाफ बैंक एसोसिएशन की दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान ये बातें कही।

Profile Of  Chairman UB Group And Kingfisher Airlines Vijay Mallya...MUMBAI, INIDA  NOVEMBER 15: Vijay Mallya, Chairman of Kingfisher Airlines at press conference to announce the results at Regency Ballroom, Hyatt Regency, Andheri (E) on November 15, 2011 in Mumbai, India. (Photo by S Kumar/Mint via Getty Images)

पिछली सुनवाई में बैंक एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी और कहा था कि कोर्ट  विजय माल्या को आदेश दे कि वह डिएगो डील से मिले 40 मिलियन यू एस डॉलर को एक हफ्ते के भीतर उसे भारत लेकर आये।
 

इससे पहले विजय माल्या की याचिका पर कोर्ट ने बैंको को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। याचिका में माल्या ने अवमानना नोटिस को वापस लेने की मांग की है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट माल्या के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले की सुनवाई कर रहा है।

बता दें कि SBI और बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में अदालत की अवमानना की याचिका दाखिल की है जिस पर कोर्ट ने माल्या को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों ना उनके खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाया जाए। बैंकों की याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर माल्या ने सील कवर में संपत्ति का ब्योरा दिया, वो गलत है। 

माल्या ने 2500 करोड के कैश का लेन देन भी छिपाया है जो कोर्ट के आदेश की अवमानना है। दरअसल कोर्ट के आदेश पर माल्या ने देश विदेशी अपनी संपत्ति का ब्योरा दाखिल किया था। इससे पहले बैंकों का करीब 9000 करोड रुपये लोन ना चुकाने के मामले में कोर्ट ने माल्या को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com