रायपुर। केंवटी से रायपुर ट्रेन का सफर वनांचल के लोगों को भा गया है। उन्हें अब रायपुर आने के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ रहे हैं। यात्री 30 रुपये में सुबह-सुबह राजधानी पहुंचकर वे अपना काम करके वापस लौट जाते हैं। खेती-किसानी का सीजन होने के कारण रेलवे प्रशासन इस बात को लेकर संशय में था कि उसे पर्याप्त राजस्व मिलेगा या नहीं, लेकिन यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
गुदुम, भानुप्रतापपुर और केंवटी तक कुल दौ सौ यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं। यात्रियों का बेहतर प्रतिसाद मिलने से रेलवे ने ट्रेन की समय-सीमा बढ़ा दी है। रेलवे का मानना है कि प्रचार-प्रसार होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे का मकसद यात्रियों को सुविधा देना है।
ज्ञात हो कि लंबे अरसे से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि भानुप्रतापपुर से सुबह की ट्रेन चलाई जाए, जिसे देखते हुए रेलवे द्वारा 15 दिनों पूर्व सुबह की ट्रेन चलाई गई थी, पर साथ ही बिजनेस नहीं मिलने पर बंद करने की चेतावनी भी दी गई थी। बारिश के इन दिनों खेती-बाड़ी का सीजन शुरू होने के कारण क्षेत्र से सवारियां बेहद कम निकलती हैं, यह यात्रियों के हिसाब से साल भर का सबसे मंदा समय होता है, इसके बावजूद सुबह की ट्रेन ने ठीक-ठाक व्यवसाय किया। इसकी वजह से इसे आगे चलाए जाने की उम्मीद है।
रेलवे द्वारा 15 जुलाई को केंवटी से रायपुर के लिए ट्रेन की शुरुआत की है। केंवटी के यात्रियों को सुबह आने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी। इसे लेकर भानुप्रतापपुर व उसके आसपास के रहवासी केंवटी से रायपुर के लिए कई महीने से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे एक नई ट्रेन चला रहा है। ट्रेन की सेवा शुरू होने से केंवटी से यात्री 30 तथा बच्चे महज 20 रुपये में आसानी राजधानी तक पहुंच रहे हैं।
प्रतिदिन इतने यात्री कर रहे सफर
रेलवे प्रशासन द्वारा केवंटी से 15 जुलाई को सुबह रायपुर के लिए ट्रेन शुरू की गई है। जिसमें गुदुम, भानुप्रतापपुर और केंवटी से अब तक कुल 1976 यात्री सफर 24 जुलाई तक सफर किए हैं। वहीं रेलवे को 40 हजार 156 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
– केंवटी से आने वाली ट्रेन का प्रतिसाद बेहतर मिल रहा है। जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिलेगी, यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है। – तन्मय मुखोपाध्याय, सीनियर डीसीएम, रेलवे मंडल, रायपुर