सिर्फ वीडियो गेम्स खेलकर ही हर साल करोड़ों कमा लेते हैं ये खिलाड़ी

क्या कभी सोचा है कि कोई सिर्फ वीडियो गेम्स खेल कर ही पैसा कमा लेता है। यह पैसा कोई छोटी-मोटी रकम नहीं, बल्कि करोड़ों तक पहुंच जाती है। नए दौर में यह कमाई का नया जरिया बनकर उभरा है, जो हर किसी को लुभाता तो मगर जिताता नहीं।clinton-loomis_1486554912

डीजिटल मीडिया के इस युग में हर चीज जहां डिजिटल हो रहे हैं, तो इस दौर में खेल भला कैसे पीछे रहें। वीडियो गेम्स के तर्ज पर शुरू हुए इन ई-स्पोर्ट्स की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इन खेलों की ख्याति इतनी ज्यादा है कि पूरी दुनिया के लोग इसका हिस्सा बनते हैं।

इन खेलों में 1 लाख डॉलर (6.75 करोड़ रुपए) से 2 करोड़ डॉलर (135 करोड़ रुपए) तक की ईनामी राशि मिल जाती है। बेसबॉल गेम सुपरबॉल की ईनामी राशि 85 लाख डॉलर यानी करीब 57 करोड़ रुपए है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का गेम जीतने वाले को 67.5 करोड़ रुपए मिलते है। जानिए कौन हैं ई-गेमिंग के जरिए सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी:

ली पेंग (आइस आइस)
चीन के डोटा-2 प्लेयर ली पेंग ने 2016 में बड़ी सफलता हासिल की। हालांकि ली पेंग ज्यादातर चीनी खेलों में ही जीत पाए हैं, मगर उनकी कमाई 19.80 लाख डॉलर यानी 13.31 करोड़ रुपए से अधिक है। ली पेंग एशिया के सबसे बड़े गेमर हैं।

क्लिंटन लूमिस (फीयर)
‘फीयर’ अर्थात डर के उपनाम से गेमिंग दुनिया के दिग्गज क्लिंटन लूमिस अमेरिका के डोटा-2 के खिलाड़ी थे और अब इसी वीडियो गेम की कोचिंग देते हैं। फिलहाल लूमिस ‘इविल जीनियस’ नाम की गेंमिंग कंपनी से जुड़े हुए हैं। लूमिस की वीडियो गेम से कमाई का आंकड़ा 23.72 लाख डॉलर यानी 15.95 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com