संजू सेमसन और क्रिस मोरिस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बनाये ये रिकार्ड

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम पुणे आज संजू सेमसन(Sanju Samson) की शानदार पारी से जगमगा गया. दिल्ली के संजू ने जहा 63 गेंदों पर 102 रन बनाये. साथ ही क्रिस मोरिस ने 9 गेंदों पर 38 रन बनाकर इस IPL सीजन का नया इतिहास लिख दिया. 

rw4te5_58ed08f8cf844आज आईपीएल-10 का 9th मैच था. जिसमे पिछले आठ मैचों के सारे रिकार्ड टूट गए. पहला रिकार्ड तो दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम अभी तक के सबसे बड़े स्कोर का रहा है. दूसरा रिकार्ड संजू के नाम जिन्होंने इस सीजन का पहला शतक अपने नाम किया.

वही क्रिस मोरिस ने सिर्फ 9 गेंदों पर 38 रन बनाकर एक सबसे तेज पारी खेली. अब RPS के सामने 205 रनो का बड़ा स्कोर है. जिसे हासिल करना आज उनके लिए बहुत ही मुश्किल होगा. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com