शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। शुरू के दो घंटे में मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई हैं। सभी लोग जल्द से जल्द वोट डालने की जल्दी में हैं, जैसे जैसे समय बढ़ेगा, वैसे-वैसे तापमान भी बढ़ता जाएगा। इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 15 हजार 236 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 18 लाख 47 हजार 90 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
शाहजहांपुर में जिले में चौथे और अंतिम चरण में 29 अप्रैल की सुबह सात बजे से शुरू हो गया। शाम छह बजे तक ही मतदान होगा। इस दौरान प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस के कारण दो गज की दूरी और मास्क मेनटेन कराने की है। शाम तक बड़ी संख्या में लोग गुरुवार को वोटिंग करेंगे, ऐसे में अगर कोविड नियमों का पालन नहीं हुआ तो संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा।
जानिए कितने पद, कितने प्रत्याशी
प्रधान के कुल पद 1069, प्रत्याशी 7696
बीडीसी के कुल पद 1169, प्रत्याशी 5275
जिला पंचायत के कुल पद 47, प्रत्याशी 781
ग्राम पंचायत सदस्य के कुल पद 12951, प्रत्याशी 11904
कुल मतदाता : 1847090