शरद पवार को पद्म विभूषण मिलने पर बोले ठाकरे – क्या मोदी ने यह गुरुदक्षिणा दी है

केंद्र सरकार ने बुधवार, 25 जनवरी को शरद पवार समेत सात लोगों को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा की। पद्म विभूषण सम्मान पाने वालों में शरद पवार का नाम आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौतरफा हमलों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामले में महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना क्या ‘गुरुदक्षिणा’ है?prime-minister-narendra-modi_1458686646
 
गोरेगांव में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या पद्म विभूषण को गुरुदक्षिणा के तौर पर दिया गया है? क्या गुरुदक्षिणा पुरस्कार के रूप में भी दी जाती है?’ दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पवार को सम्मानित करने के सरकार के फैसले की सराहना की है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2016 में गन्ना किसानों की स्वायत्त संस्था वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) के एक समारोह के दौरान शरद पवार का जिक्र करते हुए कहा था कि जब मैंने राजनीति में कदम रखा था तब शरद पवार ने मेरी मदद की थी।

यह पहली बार नहीं है जब उद्धव ठाकरे ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला हो। इसके पहले शिवसेना पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ठाकरे ने कभी ‘56 इंच का सीना’ होने जैसी बात नहीं की, लेकिन तब भी देश के दुश्मन उनके नाम से ही डरते थे। 

शिवसेना ने यह भी कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद जब भाजपा मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाने पर विचार कर रही थी, उस वक्त ठाकरे ने मोदी का साथ दिया था। पार्टी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब मुंबई के नगर निकाय चुनावों में भाजपा के साथ उसके गठबंधन की संभावनाएं धूमिल पड़ गई हैं। 

यह टिप्पणी दिवंगत नेता की 91वीं जयंती के दिन की गई। वहीं मोदी ने ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह साहस के पर्याय थे और वे अनेक लोगों की आकांक्षाओं की आवाज बनकर उभरे थे।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com