वीरेंद्र सहवाग का तहलका, ऐसा ट्वीट किया कि हर Husband बनेगा पाजी का फैन

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ बैटिंग किया करते थे, उसी तरह उन्होंने आजकाल सोशल साइट्स पर धमाल मचाया है. वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट के बाद ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार पोस्ट कर फैंस को गुदगुदाते रहते हैं.virender-sehwag_650x400_71487475343-1

इस बार सहवाग ने शादी और पत्नी को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया है कि उस ट्वीट की चर्चा करते लोग नहीं थक रहे है. अपने ट्वीट के साथ सहवाग ने पत्नी आरती अहलावत के साथ एक फोटो भी अपलोड की है. इस फोटो के साथ सहवाग ने लिखा है, ‘शादी एक वर्कशॉप की तरह है, जहां पति वर्क करता है और पत्नी शॉपिंग. बीबी जी रॉक्स, वर्क्स ऐंड शॉप्स.

वीरेंद्र सहवाग का तहलका

लोग इस ट्वीट को वीकेंड के फनी जोक्स के रूप में ले रहे हैं. उनके इस ट्वीट के जवाब में पति-पत्नी के रिश्तों पर बने जोक्स को भी जमकर ट्वीट और शेयर कर रहे हैं. आइए हम आपको सहवाग के वो ट्वीट और पोस्ट याद दिलाते हैं, जिनकी खूब चर्चा हुई.
  1. ईशांत शर्मा के बर्थडे पर सहवाग ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थ डे बाल वाले बुर्ज खलीफा… इंशात शर्मा, शर्मा जी का लड़का, जिसके सेलेक्शन से हर कोई सुपर हैप्पी.’
  2. पत्नी आरती पर सहवाग की चुटकी: सहवाग ने लिखा, ‘जब आप पत्नी के साथ होते है तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी की तरह होते है. जब वो बात कर रही हो तब भागे जब इसकी जरूरत हो.’
  3. ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक पर सहवाग का ट्वीट: साक्षी से मिलने से पहले सहवाग ने मजाक में ट्वीट किया, मैं मिल तो लूंगा पर उम्मीद है कि तुम मुझे पटखनी नहीं दोगी।’
  4. आशीष नेहरा पर सहवाग की चुटकी: ‘वाह, क्रिकेट अमरीका में अपग्रेड हो गया, नेहराजी का फोन स्मार्टफोन में अपग्रेड हो गया और अब योगेश्वर दत्त को 2012 के लंदन ओलंपिक को बॉन्ज मेडल अपग्रेड होकर सिल्वर हो गया.’
  5. मोहम्मद कैफ को वीरू अंदाज में बधाई: सहवाग ने लिखा, 10 हजार फर्स्‍ट क्‍लास रन बनाने पर मोहम्‍मद कैफ को बधाई। दौड़-दौड़ के ही भागे होंगे, क्‍या पकड़म-पकड़ाई आपका दूसरा पसंदीदा खेल है?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com