वाराणसी में पेट्रोल भरवाते समय बाईक में लगी आग

वाराणसी डीएम की समझदारी से बड़ा हादसा होते-होते टला वाकया लहुराबीर स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार को सुबह पेट्रोल भरवाते समय बाइक में लगी आग से पूरे क्षेत्र में जब भगदड़ मच गई।

यह तो संयोग था कि उधर से जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र गुजर रहे थे। उन्होंने गाड़ी रोकवाकर बाइक को सुरक्षाकर्मियों से सड़क पर किनारे कराया और पेट्रोलपंपकर्मियों से फायर इस्टूमेंट मंगवाकर आग बुझवाया। हुआ यह कि सुबह लहुराबीर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय अचानक एक बाइक आग लग गई। इस दौरान पेट्रोल भरवा रहे लोगों एवं कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग को बुझाने की बजाए अपनी-अपनी बाइक लेकर भाग खड़े हुए। कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े हो गए। उसी वक्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के राजकीय महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन मैटरनिटी विंग के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने जा रहे डीएम की नजर पेट्रोल पंप की ओर से भाग रहे लोगों एवं पेट्रोल पंप पर आग का गोला बनी बाइक पर पड़ी। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने सुरक्षार्किमयों के जरिए स्वयं आग की गोले में तब्दील बाइक को बांस के सहारे पेट्रोल पंप से धकेलकर सड़क पर किया और पेट्रोलपंप पर रखे अग्निशमन यंत्र से बाइक में लगी आग को बुझवाया। लोग सड़क पर दूर-दूर खड़े होकर तमाशाई बने रहे और जिलाधिकारी आग को बुझवाते रहे। आग पर काबू पाने पर जिलाधिकारी सहित लोगों ने राहत की सांस ली। घटना से सहमे आसपास के लोगों में जोरदार चर्चा रहा कि यदि जिलाधिकारी मौके पर न पहुंचे होते, तो पेट्रोल पंप पर भी हादसा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि उस वक्त पेट्रोल पंप पर पेट्रोल से भरा टैंकर भी था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com