वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए भाजपा और सपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं सभी जीते 39 सदस्यों की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है। एक जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि जीतने वाले प्रत्याशी और उनके पति दोनों की अपराधी कुंडली खंगाली जा रही है। जीतने वाले प्रत्याशी के परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए कई जगह से पूछताछ शुरु हो गई है।
दरअसल चुनाव टलने के चलते सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं। यह सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और सपा की इस बार टक्कर रहेगी। दोनों संगठनों के पास दावेदारों के आवेदन पहुंचने लगे हैं और पार्टी भी कई नामों पर मंथन कर रही है।
जिला पंचायत की 40 सीटों में से 1 सीट रिक्त हो गई है। अध्यक्ष के चुनाव के लिए आधे से एक अधिक वोटों की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में 20 प्लस 1 का जादुई आंकड़ा प्राप्त करने में सभी पार्टियां जुटी हैं। तकरीबन 25 सदस्यों अपने पाले में करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विषम परिस्थितियों में हार जीत के फैसले में कोई रुकावट ना आने पाए।
सपा की ओर से जहां चंदा यादव, प्रमिला यादव के नाम की चर्चा है तो वहीं भाजपा से पूनम मौर्य और सरिता प्रजापति के नाम की चर्चा चल रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी के पास कई नाम आए हैं अभी किसी नाम पर फाइनल नहीं हुआ है। पार्टी से जुड़े 16 सदस्य जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं। इसके अलावा और भी जिला पंचायत सदस्य संपर्क में हैं। जिनकी मदद से भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी को बैठाएगी।
सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि अभी चंदा यादव, प्रमिला यादव के नाम पर विचार किया गया है। लेकिन अभी इसे फाइनल नहीं किया गया है। संगठन स्तर पर चर्चा करने के बाद ही इसे फाइनल किया जाएगा। वैसे जिला पंचायत के सदस्यों में पार्टी की मजबूत स्थिति है । तकरीबन 15 सदस्य हम लोगों के साथ हैं । इसके अलावा विपक्ष के भी 15 सदस्य हमारे संपर्क में हैं । इस नाते इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा की प्रत्याशी होगी।