शैक्षिक सत्र 2019-20 में ला मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज की फीस बढ़ेगी। स्कूल में दाखिले के शुल्क को 2500 रुपये से बढ़ाकर सीधे 30 हजार रुपये किया जाएगा।
इसके अलावा, सिक्योरिटी डिपॉजिट को 2 हजार रुपये से बढ़ाकर सीधे 20 हजार रुपये किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन ने इस बारे में जिला शुल्क नियामक समिति को सूचना दे दी गई है। वहां से हरी झंड़ी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। जुलाई अगस्त में इसकी घोषणा हो सकती है। दावा है कि यह फीस स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम 2018 के प्रावधानों के हिसाब से ही ली जा रही है।
ला मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज में करीब 2,700 छात्राएं पढ़ती हैं। करीब 150 शिक्षक और कर्मचारी यहां कार्यरत हैं। शैक्षिक सत्र 2019-20 की प्रस्तावित फीस के संबंध में सूचना स्कूल की वेबसाइट पर सूचना जारी की गई है। प्रस्तावित फीस के नीचे स्पष्ट लिखा है कि इसमें बदलाव संभावित है।
यह है प्रस्तावित परिवर्तन
मद 2018-19 19-20 प्रवेश शुल्क 2500 30,000
सिक्योरिटी शुल्क 2000 25,000
लोवर प्रेप में करीब 40 % बढ़ोतरी
सत्र 2018-19 में स्कूल की लोवर प्रैप (एलपी) और अपर प्रैप (यूपी) दोनों की फीस करीब 48,540 रुपये यानी बराबर थी । सत्र 2019-20 में लोवर प्रैप (एलपी) की फीस बढ़ाकर 67,980 रुपये करना प्रस्तावित है।
स्कूल प्रशासन की ओर से शैक्षिक सत्र 2019-20 की प्रस्तावित फीस प्रस्तुत की गई है। इसे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जल्द ही इस पर वार्ता होगी। स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम 2018 के प्रावधानों के हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी।
डॉ़ मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक