लखनऊ के सदर बाजार, कैसरबाग सहित 12 हॉटस्पॉट सील,दवा सहित सभी सामान की होगी डिलीवरी

 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलो के हाट स्पॉट चिन्हित करके उन इलाकों में 12 बजे के बाद पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। हॉटस्पॉट शहरों के उन एरिया को कहते है जहाँ 6 या उससे अधिक मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए है।

लखनऊ के वह एरिया जहाँ जाने और आने पर पूर्ण पाबंदी है—

डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड। कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर। डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर । यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा। मस्जिद अलीजान ,सदर। मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल,चारबाग। फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग। मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज। लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा। नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग। खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर। अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव। रजौली मस्जिद ,गुडंबा।

पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा

मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि 15 जिलों को पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा। जहां संक्रमित मरीज ज्यादा हैं, उन्हें हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित कर उन्हें सील किया जाएगा। हर दिन समीक्षा होगी। 14 अप्रैल को सम्पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला होने के बाद तय होगा कि सील की अवधि बढ़ेगी या नहीं। सरकार कोई भी अवसर लेना नहीं चाहती। हमने संक्रमितों की संख्या देखने के बाद एहतियातन यह सोचा है। लॉक डाउन में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट के बाद ये फैसला लिया गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने पास रद किये थे। लोग खाना बांटने के नाम पर सड़कों पर निकल रहे थे। कल रात नोएडा के स्लम एरिया में संदिग्ध पकड़े जाने के बाद सरकार को यह लगा कि मामला बिगड़ने लगा है। हाट स्पाट वाले क्षेत्र के निवासियों को जरूरी सामान होम डिलीवरी से दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com