रॉबर्ट वाड्रा ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा-जैसी करनी वैसी भरनी

नई दिल्ली : कल दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रूपए लिए. यह राशि सतेंद्र जैन के एक रिश्तेदार की डील करवाने के एवज में ली गई थी. कपिल मिश्रा के अनुसार सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई थी. इस मामले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ‘जो जैसा करता है उसे वैसा भुगतना पड़ता है.’

रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, केजरीवाल ने भी मुझ पर 2010 ऐसे ही निराधार आरोप लगाए थे. आज उनकी पार्टी के अंदर के ही लोग उन पर आरोप लगा रहे है. हालाँकि उन्होंने कहा कि मैं मिस्टर केजरीवाल को शुभकामनाएं देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वो इस मामले में बेदाग होकर निकलेंगे ताकि जिन लोगों ने उन पर भरोसा किया उनका विश्वास नहीं टूटे.

गौरतलब है कि कल कपिल मिश्रा ने कहा था कि, मैंने अपनी आँखों से अरविंद केजरीवाल को सत्येंद्र जैन दो करोड़ रुपये लेते देखा है. कपिल मिश्रा के आरोपों को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा था कि कपिल मिश्रा के आरोप उलजुलूल है और कहा कि इन आरोपों पर कोई भी सही नहीं ठहरा सकता है.

वहीँ डाॅ. कुमार विश्वास ने भी CM अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप लगाना दु:खद है. विश्वास ने कहा कि, ‘सीएम अरविंद केजरीवाल को मैं बीते 12 वर्ष से जानता हूं. सीएम अरविंद केजरीवाल के रिश्वत लेने की बात कोई दुश्मनी में तक सोच नहीं सकता.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com