वाराणसी। उत्तर प्रदेश का बहुप्रतीक्षित बजट इस समय मंत्री सुरेश खन्ना विस में पेश कर कर रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर पूर्वांचल के लिए प्रदेश सरकार ने राहत का पिटारा खोला है। पूर्वांचल में विकास की चिंता बजट में भी स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है। वहीं प्रदूषण, रोजगार, विकास, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा के लिए पूर्वांचल को भी बजट में महत्व दिया गया है। जबकि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का उत्तर प्रदेश के लिए लक्ष्य तय किया गया है। बजट में वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए जहां 180 करोड़ की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर काशी विश्वनाथ कारीडोर और सुंदरीकरण के लिए 200 करोड रुपये दिए गए हैं। वाराणसी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का भी बजट में प्रावधान किया गया है। आजमगढ़ में नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की तैयारियों पर भी सरकार ने अपनी मंशा बजट में प्रदेश के तीन अन्य विवि के साथ की है। वहीं पूर्वांचल निधि के लिए 300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था कर पूर्वांचल के विकास की रुपरेखा तय की है।