ये तरीके आजमाएं तो कभी मोबाइल की बैटरी नहीं होगी ब्‍लास्‍ट

 पिछले दिनों सैमसंग के स्‍मार्टफोन की बैटरी फटने की कई खबरें सामने आईं। सैमसंग नोट 2 में यह समस्‍या देखी गई। ऐसी घटनाओं के कारण इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई।battery_22_01_2017

इस मोबाइल को लेकर कई मामले आए है। जिसके कारण इसकी ब्रिकी में रोक लगा दी गई है।

हमेशा कंपनी के स्‍तर पर ही निर्माण में खामी हो ये जरूरी नहीं है, हो सकता है यूजर की ओर से भी कुछ गलती रही हो। आइये आपको कुछ टिप्‍स बताते हैं ताकि आप अपने मोबाइल को फटने से बचा सकें।

– मोबाइल चार्ज करते समय कभी बात ना करें। ऐसा करने से बैटरी जल्‍दी गर्म हो जाती है।

– बैटरी कभी भी एकदम डाउन नहीं होना चाहिए, उसे कम से कम 30 प्रतिशत चार्ज होना चाहिए।

– चार्ज पर लगे मोबाइल का किसी भी प्रकार का उपयोग नहीं करना चाहिए।

– जब फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाए तो उसे चार्जर से हटा लेना चाहिए वर्ना फोन गर्म होना शुरू हो जाएगा।

– कंपनी के चार्जर का ही उपयोग करें क्‍योंकि कई चार्जर नकली होते हैं जिससे मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है।

– यूएसबी केबल से चार्ज करना हमेशा अच्‍छा होता है क्‍योंकि इससे बैटरी धीरे-धीरे चार्ज होती है और उसके फटने के चांस नहीं होते।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com