उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण का 1500 केंद्रों पर एक साथ ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) चलेगा। इसमें टीकाकरण में शामिल सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा। पोलियो से बड़े इस आयोजन में सरकार कोई भी लूप होल छोड़ना नहीं चाहती है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हर जिले में छह स्थान चुने गए हैं। इनमें से तीन ग्रामीण और तीन शहरी हैं। ड्राई रन में कोई कमी सामने आने पर वास्तविक टीकाकरण शुरू होने से पहले सुधार कर लिया जाएगा।
जून की स्थिति में पहुंचा प्रदेश में संक्रमण
टीकाकरण की तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमण में भी कमी आ रही है। रविवार को 769 संक्रमित मिले। एक जनवरी को 871 और 2 को 728 नए केस मिले थे। ये आंकड़े छह माह पहले की स्थिति में हैं। 29-30 जून 2020 को संक्रमण का आंकड़ा 700 के अंदर था। वहीं, 2 जुलाई को 817 मरीज मिले थे।