यूपी पंचायत चुनाव 2020: जानिए किस जिले में 42 हजार लोग शांतिभंग की आशंका में पाबंद

यूपी में पंचायत चुनाव के लिए एक ओर जहां प्रशासनिक तैयारियां तेज है तो वहीं पुलिस ने भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए कमर कस लिया है। अलग-अलग जिले में ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिनसे शांतिभंग होने की आशंका है। पुलिस ऐसे लोगों को पाबंद कर रही है। रायबरेली जिले में अब तक 42 हजार लोगों को शांतिभंग आशंका में पाबंद किया गया है। 

जिले के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि जिले के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाई जा रही है। अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी हर तैयारियां की जा रही हैं। गांवों में जिन लोगों द्वारा चुनाव में बवाल करने की आशंका है, उन्हें पाबंद किया जा रहा है। बता दें कि जिले की 989 ग्राम पंचायतों में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं। इसके तहत 18 थानों की पुलिस चुनाव में जिन लोगों से शांतिभंग की आशंका है, उन्हें पाबंद कर रही है। अब तक 42 हजार 997 लोगों को शांतिभंग के तहत पाबंद किया है। पंचायत चुनाव को देखते हुए 200 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी निगरानी कराई जा रही है। वहीं गांवों में चौपाल लगाकर विवादों को चिह्नित करके उनके निपटारे के प्रयास कराए जा रहे हैं। 

कहां कितने लोग किए गए पाबंद :

ऊंचाहार थाने में सबसे अधिक 3876 लोगों को पाबंद किया गया है। इसके बाद मिल एरिया आता है यहां 3800 लोग, सदर कोतवाली में 1894, भदोखर में 3320, महराजगंज में 3605, बछरावां में 3209, हरचंदपुर में 2779,  शिवगढ़ में 1819, लालगंज में 3081, गुरुबख्शगंज में1086, सरेनी में 2537, खीरों में 1251, डलमऊ में 2589, गदागंज में1560,  जगतपुर में 1355, सलोन में 2856, 
नसीराबाद में 980, डीह में 580 लाेगों को पाबंद किया गया है। 

पुलिस उन लोगों को चिह्नित कर रही हैं, जो क्षेत्रों में दहशत फैलाकर लोगों को फर्जी तरीके से परेशान करते हैं। चुनाव में लोगों को अपने समर्थित प्रत्याशी के पाले में वोट करने का दबाव बनाते हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि ऐसे लोगों की सूची तैयार कर सभी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिला बदर किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com