यूट्यूब ने बनाया करोड़पति, यह शख्‍स हर साल करता है हैरान कर देने वाली कमाई

एक शख्स जो कि यूट्यूब पर प्रैंक वीडियो बनाता है और उसकी मदद से करोड़ों की कमाई करता है। यह सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है मगर सच है। इस शख्‍स की एक साल की कमाई करीब 54 करोड़ रुपए है। अमेरिका में रहने वाले रोमन एटवूड ने यूट्यूब के जरिए शानदार सफलता हासिल की है।atwood-roman-rect

फोर्ब्स मीडिया ने यूट्यूब से साल 2016 में सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों की सूची जारी की है। जिसमें रोमन दूसरे नंबर पर हैं। रोमन के यूट्यूब पर करीब एक करोड़ सब्सक्राइबर हैं। उन्हें ‘मोस्ट अपॉलिंग प्रैंक्स्टर’ भी कहा जाता रहा है।

रोमन ने कई ब्रांड्स के साथ करार भी किया है। वे एक किताब लिख रहे हैं जिसका टाइटल है- विल वर्क फॉर स्माइल्स। शुरुआत में रोमन अपनी जिंदगी से जुड़े हुए वीडियोज पोस्ट करते थे, बाद में उन्होंने प्रैंक वीडियो शेयर करने शुरू किए।

 रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन हाईस्कूल के समय से ही वीडियो बनाने में रुचि लेने लगे थे। उनका बचपन गरीबी में बीता था। इसी दौरान उन्होंने डीवीडी सीरीज लॉन्च किया और बाद में फिल्म प्रोजेक्ट और कॉमर्शियल के साथ काम करने लगे। 2010 के बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल पर फोकस होकर काम किया।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com