याहू बनी अल्टाबा, सीईओ मेयर का इस्तीफा

डिजिटल विज्ञापन के क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिएअमेरिकी वायरलेस कम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर वेरीजॉन द्वारा पिछले साल जुलाई में सिर्फ 4.8 अरब डॉलर में अधिग्रहित की गई याहू कम्पनी अब जल्द ही अल्टाबा के नाम से जानी जाएगी.

 yahoo_5875bf3b9a763

लेकिन एक बुरी खबर यह भी है कि याहू के सीईओ मैरिसा मेयर ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.बता दें कि वेरिजन के पास बिकने के बाद से याहू के 6 डायरेक्टर कंपनी छोड़कर जा चुके हैं जिसमें मेयर भी शामिल है.गार्टनर के रिसर्च डायरेक्टर विशाल त्रिपाठी ने बताया कि वैरिजॉन निश्चित रूप से याहू और एओएल दोनों कंपनियों के ऑपरेशन को अपने हिसाब से बदलेगी ताकि इस सौदे का वह लाभ उठा सके.

उल्लेखनीय है कि फोटो शेयरिंग वेबसाइट फ्लिकर और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टंबलर याहू की दो मेजर प्रॉपटी है जिसमें विकास की काफी गुंजाइश है.इस बारे में त्रिपाठी ने कहा कि वेरिजॉन के पास अब टंबलर, फ्लिकर, याहू स्पोर्ट्स और याहू न्यूज है. इस तरह से वेरिजॉन के लिए यह सौदा काफी लाभकारी हो सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com