मोदी के भय से अवसरवादी गठबंधन : शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भय से उत्तर प्रदेश में अवसरवादी गठबंधन हुआ है। यह प्रदेश के विकास के लिए घातक हो सकता है। वह मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज शंभूगंज और जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के हौज गांव में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।public-meeting-adressing-of-mo-cm-shivraj-shing-chauhan_1487445002
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में देश को आगे बढ़ाने का जज्बा है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रदेश में क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। कहा, यूपी में विकास नहीं, गुंडे बोल रहे हैं। सपा, बसपा ने प्रदेश को लूटा है। दावा किया कि मध्य प्रदेश में किसान खुशहाल हैं।  कहा कि चार साल तक शिवपाल चाचा नहीं दिखाई दिए, चुनाव आते ही ड्रामा शुरू हो गया।
 शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जौनपुर से मेरा गहरा लगाव रहा है, क्योंकि राम मंदिर आंदोलन के दौरान मैं 15 दिन जौनपुर जेल में रहा हूं।

मल्हनी विधानसभा में जनसभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय तथा संचालन संतोष सिंह सोलंकी ने किया। यहां प्रत्याशी सतीश सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, राजमणि सिंह, सुनील सिंह, विजय सिंह विद्यार्थी, पंकज मिश्र, अजित प्रजापति, अरुण उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्मा, प्रहलाद सिंह, परमेंद्र चौहान, अनुपम राय आदि थे। जफराबाद विस में हुई जनसभा में प्रत्याशी डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, रामअवतार, जगदीश, प्रद्युम्न चौहान, सर्वेश सिंह, डा. शुभा सिंह, राजेश सिंह, अवनीश सिंह, अशोक आदि थे। अध्यक्षता डा. शिवराम चौहान व संचालन डा. अजय सिंह ने किया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com