मलेशिया में 31 लोगों को ले जा रही नौका लापता

कुआलालंपुर। मलेशिया में एक नौका का संपर्क टूट गया है। इस नौका में 31 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी ने चीन के महावाणिज्य दूतावास के हवाले से बताया कि यह नौका शनिवार को साबाह स्टेट के कोटा किनाबालु से रवाना हुई थी और इसमें चीन के 20 पर्यटक सवार थे।file_boat

मलेशिया समुद्री प्रवर्तन एजेंसी के मुताबिक, यह नौका कोटा किनाबालु से 60 किलोमीटर दूर पालाउ मेंगालुम जा रही थी। एजेंसी ने बचाव कार्यो के लिए घटनास्थल की ओर जहाज और हेलीकॉप्टर भेजे हैं 

मैरीटाइम संचार अधिकारी ने बताया, “जिस क्षेत्र में नौका लापता हुई है वह 400 समुद्री मील क्षेत्र है।” हालांकि, अभी तक नौका के लापता होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com