नई दिल्ली: भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया. इसपर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि यह हार अम्पायर द्वारा गलत डिसीजन लेने की वजह से हुई है. उन्होंने अंपायर पर गलत एलबीडब्ल्यू घोषित करने का आरोप लगाया है. इस वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
मोर्गन का कहना है कि, “इस मामले को आईसीसी मैच रेफरी के सामने रखेंगे. क्योंकि अंपायर सी शमसुद्दीन ने जो रूट को आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया, जबकि गेंद बल्ले से लगी थी.”