जहा २०१९ -२०२० का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। वही एक वित्त मंत्री ऐसे भी हुए जिन्हो ने सबसे ज्यादा बार देश का आम बजट पेश करने का गौरव प्राप्त किया | जी हा हम बात कर रहे है | भारत के पूर्व प्रधान मंत्री मोरार जी देसाई की जिन्हो ने सबसे ज्यादा बार देश के आम बजट को पेश किया | मोरारजी देसाई. देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात में हुआ. देसाई के नाम सबसे ज्यादा बार देश का बजट पेश करने का रिकॉर्ड है और अभी के वक्त में कोई इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं है. मोरारजी देसाई ने कुल 10 बजट पेश किए. मोरारजी देसाई ने आठ सालाना बजट और दो अंतरिम बजट पेश किए. मोरारजी देसाई का जन्म दिन 29 फरवरी को हुआ था और देसाई ने अपने जन्मदिन के दिन दो बार बजट पेश किया था. ये साल 1964 और साल 1968 था. इन दोनों बजट को बड्डे बजट भी कहा जाता है. 4 नवंबर 1956 को वाणिज्य और उद्योग मंत्री के रूप में देसाई केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो गए और 22 मार्च 1958 को पहली बार वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला. इनके वित्त मंत्री रहते हुए देश का राजस्व बढ़ा, फिजूलखर्ची को कम किया गया और प्रशासन पर होने वाले सरकारी खर्च को कम किया गया. मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए वित्तीय घाटे को बहुत ही निम्न स्तर पर रखा. मोरारजी देसाई आगे चलकर देश के प्रधानमंत्री बने. मोरारजी देश के चौथे प्रधानमंत्री बने जो 24 मार्च 1977 से लेकर 28 जुलाई 1979 तक प्रधानमंत्री रहे. जनता पार्टी ने देसाई के नेतृत्व में 1977 में पहली पहली बार सरकार बनाई थी. भारत के पांच वित्त मंत्रियों ने सात-सात बार देश का बजट पेश किया है|